भिण्ड, 17 जुलाई। श्रीवास सेन समाज भिण्ड के तत्वावधान में सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन 18 जुलाई को सुबह 11 बजे हैवदपुरा रोड पर किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक समिति सदस्य धर्मेन्द्र श्रीवास जामना ने दी है। लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू रहेंगे। आयोजक समिति के सदस्यों ने समाजिक कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की है।
दो हजार का इनाम घोषित
भिण्ड। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए जयसिंह पुत्र मुंशी सिंह गुर्जर निवासी नबाब सिंह का पुरा थाना गोहद चौराहा पर दो हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।