छात्रों को बुराइयों से दूर रहना चाहिए : राजीव शर्मा

ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन ने मेधावी छात्र-छात्राओं का किया सम्मान

भिण्ड, 16 जुलाई। ब्राह्मण अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन की ओर से शहर के संस्कृति मैरिज गार्डन में द्वितीय प्रतिभा सम्मान समरोह में समाज के 50 से ज्यादा मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ती पत्र और शील्ड देकर सम्मान किया गया है, जिन्होंने इस वर्ष हाईस्कूल और हायर सेकेण्ड्री परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा ने मेधावी छात्र-छत्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि छात्रों को बुराइयों से दूर रहना चाहिए, आप लोग सच्ची लगन के साथ ऐसे ही मेहनत करते रहिए और आपने अपने माता-पिता का नाम प्रदेश और देश में रोशन किया है। कार्यक्रम में पूर्वमंत्री चौ.राकेश सिंह चतुर्वेदी, पूर्व विधायक शिवशंकर समाधिया, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्यद्वय डॉ. रमेश दुबे, अम्बरीश शर्मा, जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, अंतर्राष्ट्रीय युवा संगठन ट्रस्ट चंबल संभाग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, संभागीय प्रवक्ता आदित्य द्विवेदी, पत्रकार सत्यनारायण शर्मा सहित प्रदेश के सामाजिक बडे नेता मंच पर मौजूद रहे।