भिण्ड, 09 जुलाई। शहर के धर्मपुरी स्थित एक घर के सामने से अज्ञात चोर मोटर साइकिल चोरी कर ले गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी मोहित वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी धर्मपुरी भिण्ड ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे उसने अपनी हीरोहोण्डा स्पलेण्डर प्लस मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.डी.8970 अपने घर के सामने खडी कर दी और अंदर चला गया। जब कुछ ही देर बाद वह घर से बाहर आया तो उसकी मोटर साइकिल गायब मिली। उसे कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।