भिण्ड, 09 जुलाई। अटेर क्षेत्र में स्थित बौरेश्वर धाम के विकास एवं रख-रखाव के लिए 12 जुलाई बुधवार को दोपहर 12 बजे से एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बौरेश्वर धाम के विकास लिए क्षेत्र वासियों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। बैठक आयोजकों ने बताया कि अटेर क्षेत्र में आठवीं शताब्दी का प्राचीन मन्दिर ग्वालियर-चंबल संभाग का सबसे सिद्ध स्थान बहुत चमत्कारों को अपने आप में समेटे हुए भदावर साम्राज्य की अगनित गाथाओंको संजोये हुए है एवं जो भी दर पर खाली आता है झोली भर कर जाता है।
आपदा प्रबंधन एवं निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक आज
भिण्ड। आपदा प्रबंधन तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में बैठक 10 जुलाई सोमवार को शाम चार बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अपर कलेक्टर जेपी सैयाम ने आपदा प्रबंधन तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित सभी अधिकारियों से कहा कि आपदा प्रबंधन (बाढ़ आदि) एवं आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की जानकारी के साथ उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।