भिण्ड, 08 जुलाई। महाराजा हमीरदेव सिंह चौहान (रणथंभौर शासक हठी हमीर) जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तत्वावधान में शुक्रवार को अमायन कस्बे में विशाल केसरिया वाहन रैली निकाली गई। जिसका नेतृत्व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह सिकरवार ने किया। सती मां मन्दिर सीएम राइज स्कूल परिसर अमायन से शुरू हुई केसरिया वाहन रैली अमायन कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए सती आजी मां मन्दिर पर पहुंची, जहां पर केसरिया वाहन रैली का समापन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान युवाओं में जोश दिखाई दे रहा था। मौसम खराब होने के बावजूद युवा हाथों में केसरिया ध्वज लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहन पर सवार होकर रैली में चल रहे थे। इस अवसर पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भिण्ड इकाई ने निर्णय लिया कि वह प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में जिले के अलग-अलग स्थानों पर सभी महापुरुषों की जयंतियां मनाएंगें। कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महासचिव कुंवर सिकरवार, यदुवीर सिंह पवैया, जयसिंह चौहान, सरपंच संघ भिण्ड के जिलाध्यक्ष महादेव सिंह चौहान, साहब सिंह पवैया, दतिया जिला प्रभारी रणजीत सिंह निर्वाण, वीर भदौरिया सहित अमायन के सैकडों युवा तथा संगठन से जुडे लोग मौजूद थे।