भिण्ड, 06 जुलाई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल में आयोजित संविदा महा पंचायत में संविदा कर्मियों हेतु की गई घोषणाओं से संविदा कर्मियों में अत्यंत हर्ष और खुशी का माहौल है। यह विचार जिला कलेक्ट्रेट में पदस्थ जिला ई-गवर्नेंस के प्रबंधक सौरव उपाध्याय के हैं।
उपाध्याय का कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिवर्ष अनुबंध प्रक्रिया समाप्त कर नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ, 100 प्रतिशत वेतन, स्वास्थ्य बीमा लाभ, अनुकंपा नियुक्ति का लाभ, रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी, नियमित पदों पर भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण, नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश समेत अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। मुख्यमंत्री द्वारा संविदा कर्मियों के हित में की गई घोषणाओं से संविदा कर्मियों में हर्ष व्याप्त है। सौरव उपाध्याय ने बताया कि पूर्व में संविदा कर्मियों को प्रति वर्ष अनुबंध प्रक्रिया के तहत रखा जाता था। परंतु अब मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के बाद संविदा कर्मियों को नियमित कर्मचारियों की तरह ही सुविधा प्राप्त होने लगेगी। इन सुविधाओं से संविदा कर्मियों की भविष्य की चिंताएं दूर हो गई हैं और अब उन्हें वे सभी सुविधाएं मिल सकेंगी जो शासकीय नियमित कर्मचारियों को मिलती हैं।