ग्वालियर में तीन दिवसीय कार्यक्रम में नौ कुण्डीय हवन के साथ रोज बनेंगे पार्थिव शिवलिंग
भिण्ड, 06 जुलाई। गालव ऋषि की तपोभूमि ग्वालियर में शताब्दीपुरम स्थित दंदरौआ धाम में आगामी 15 से 17 जुलाई तक तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्र यज्ञ, महा रुद्राभिषेक, नौ कुण्डीय हवन, भजन संध्या एवं श्रीमद् भागवत कथा प्रवचन की तैयारी को लेकर दद्दा शिक्षा मण्डल भिण्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी भक्तों ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर प्रचार-प्रसार व अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से करने का निर्णय लिया। बैठक में दद्दाजी शिष्य मण्डल भिण्ड के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना से होने जा रहे नौ कुण्डीय हवन महारुद्र यज्ञ, महारुद्राभिषेक, असंख्य अखण्ड पार्थिव शिवलिंग निर्माण, कर्म सम्राट यज्ञ, प्रात: वंदनीय आराध्य गृहस्थ संत पं. देवप्रभाकर शास्त्री दद्दाजी की असीम कृपा से 15 से 17 जुलाई तक ग्वालियर श्रावण मास में शिवभक्ति मय रहेगा। यह कार्यक्रम गृहस्थ संत डॉ. अनिल शास्त्री के सानिध्य में होगा। जिसमें शिवलिंग निर्माण सुबह आठ बजे से 11:30 बजे तक, रुद्राभिषेक दोपहर 12 बजे तक, भजन संध्या एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु गोली कटना शाम छह बजे से होगी। शाम 7:30 बजे से डॉ. अनिल शास्त्री के मुखारबिंद से प्रवचन होंगे। सभी धर्म प्रेमियों बंधुओं से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर धर्म लाभ लें।