भिण्ड, 02 जुलाई। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र.चार में मार्केटिंग सोसाइटी के पीछे स्थित कुएं में एक लडकी का शव मिला है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह वार्ड क्र.चार में मार्केटिंग सोसाइटी के पीछे स्थित कुएं में से सडांध आने से वहां लोगों की भीड लग गई और जब कुए में झांक कर देखा तो एक लडकी का शव कुएं में पडा था। जिसकी सूचना तत्काल लोगों ने थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लडकी के शव को काफी मशक्कत के बाद कुए से निकलवा कर पीएम के लिए स्वास्थ्य केन्द्र मेहगांव भिजवाया। मृतिका की पहिचान वार्ड क्र.सात मेहगांव निवास रामदास श्रीवास की पुत्री उम्र 17 साल के रूप में हुई है। मृतिका ने यह आत्मघाती कदम स्वयं उठाया या किसी ने मार कर उसके शव को कुएं में फैंका है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच पडताल कर रही है।