भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की बुद्धिजीवियों से मुलाकात

भिण्ड, 01 जुलाई। भाजपा के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा द्वारा देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके तहत गोहद विधानसभा के गोहद नगर, गोहद ग्रामीण, मालनपुर, चितौरा एवं मौ मण्डल सहित बूथ स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। केन्द्र में भाजपा सरकार के नौ वर्ष पूर्ण होने संगठन द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की उपलब्धि को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इसमें जहां संगठन का राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व सक्रियता से भाग ले रहे है, वहीं केन्द्र व राज्य शासन के मंत्रीगण भी भूमिका निभा रहे हैं।
महा जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने नगर मण्डल के वार्ड क्र.सात एवं 14 में प्रमुख व्यवसायी शिवचरन लाल गुप्ता, सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूराम माहोर, सेवानिवृत्त हेडमास्टर नारायण प्रसाद राठौर एवं सीताराम कुशवाह से चर्चा कर केन्द्र सरकार द्वारा जनहित में किए कार्यों से अवगत कराया।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्य कुशलता का परिणाम है कि उनकी कार्य प्रणाली को देश के साथ विदेशों में भी सराहा जा रहा है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश देवालय से शौचालय का निर्माण किया जा रहा है, सडकों का जल बिछाया गया है जिससे आवागमन सुलभ हो गया है। प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीब भूमिहीन लोगों को आवास दिए गए हैं, कोरोनाकाल से लोगों को परेशानी का सामान करना पडा, ऐसे गरीब परिवार को खाधान्न उपलब्ध कराया जा रहा है।