जिला किसान कांग्रेस ने तहसील कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 30 जून। किसान कांग्रेस भिण्ड के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर मेहगांव तहसील कार्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया गया, तत्पश्चात राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रंजीत सिंह कुशवाह को सौंपा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह गुर्जर के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गुर्जर ने किसानों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस को धरना प्रदर्शन की जरूरत क्यों पडी, कांग्रेस देश और आमजन की लडाई लडने के लिए ही बनी है, आजादी के लिए लडाई लड कर कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया, चंबल क्षेत्र हमेशा देश और समाज हित में लडकर मरना पसंद करता है, मगर अपने क्षेत्र वासियों की पीड़ा सहन नहीं कर सकता, इसलिए आज हम आप सब एक-दूसरे के साथ खडे हैं और शासन-प्रशासन को चेतावनी देते हुए बता रहे हैं कि किसानों की बिजली समस्या हो या तहसील संबंधित इसका जल्द निराकरण नहीं किया गया तो हमें आगे बढऩे पर मजबूर होना पडेगा।
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव रामहरी शर्मा एडवोकेट ने किसानों और नौजवानो से कहा कि आने बालेे विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बन रही है, आप सब अपने आप में संकल्प लेकर कांग्रेस को विजयी बनाए, कांग्रेस की सरकार आपकी हर समस्या का समाधान करेगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा ने कहा कि आने वाले चुनाव में मप्र में कांग्रेस की सरकार होगी, जो अधिकारी-कर्मचारी बीजेपी का चोला ओढकर भाजपा के लिए काम कर रहे हैं उनको चिन्हित किया जाए, हमारे मुखिया कमलनाथ ने कहा है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता पदाधिकारी कांग्रेस के लिए काम करने वालों को मंत्रालय में आने के लिए अलग से पास नहीं लेना होगा, उनका आई कार्ड ही पास होगा उन्हें उसी से अन्दर प्रवेश की अनुमति होगी।
राकेश सिंह भदौरिया ने भाजपा के भ्रष्टाचार और जुमलों की सरकार पर जमकर प्रहार किया और कांग्रेस के ढुलमुल रवैया को लेकर कांग्रेसियों को लताड लगाई। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष अंकित तोमर ने कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए लोग से कहा। गोरमी के पूर्व नप अध्यक्ष प्रेमसिंह सखवार एवं जगत सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार की गलत नीतियों के कारण सभी किसान परेशान हैं और उसकी सभी परेशानियों हम सभी सहन कर रहे हैं, निकट भविष्य में आने वाले चुनाव में कांग्रेस को जिताना है।
कांग्रेस सेवादल के नेता ब्रजकिशोर शर्मा कल्लू ने कहा कि भगवान के बाद दूसरा भगवान कोई है वह अन्नदाता किसान है। किसानों को भाजपा की सरकार लोगी चलवाकर मरवा देती है, वहीं केन्द्र की गलत नीतियों के कारण किसानों ने धरना प्रदर्शन के समय जितने किसान मरे उनको मुआवजा मिलना चाहिए कि नहीं, किसान के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलने का अधिकार नि:शुल्क मिलना चाहिए कि नहीं, गौशाला में भाजपा की सरकार एक गाय के लिए दो रुपया भूसा के लिए देती है, क्या यह उचित है। किसान के दूध का दाम 40 रुपए, पानी की बोतल 20 रुपए क्या दूध का दाम 80 रुपए मिलना चाहिए। दो लाख रुपए स्वेच्छा निधि जरूरत मंद लोगों को नहीं अपने चमचों को दिया जाता है, सांसद को मिलने वाली निधि किसी को मिली है तो बताओ, सांसद कभी कहीं मिलें तो उनसे पूछना कि उन्होंने किसे कहां सहायता के रूप में दी।
रामशेष बघेल, रेखा भदौरिया ने कहा कि मेहगांव में बैठे प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम व बिजली विभाग के डीई के कार्यकाल में बिजली की व्यवस्था इतनी बुरी तरह ध्वस्त हुई कि लोग परेशान हैं। डीपी फुंकी पडी हैं और मंत्री विधायक आंख बंद किए हुए हैं। धिक्कार है, शर्म से डूब मरना चाहिए कि लोग बिजली के लिए परेशान हैं और डीई की हिटलरशाही जारी है। जनता को चुनाव के समय आने पर पूछना चाहिए और जबाब लेना चाहिए कि आपके पद पर रहते हुए भी बिजली विभाग का डीई हिटलरशाही के साथ क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड करता रहा।
भूपत सिंह जादौन ने कहा कि गांधीजी कहते थे कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है, किसान ही देश का देवता और अन्नदाता है, भाजपा की सरकार संविधान को बदलने व अभिव्यक्ति की आजादी को समाप्त करने का कुचक्र रच रही है, इसलिए इस भाजपा सरकार को उखाड फेंकना चाहिए, किसान बचाओ भाजपा भगाओ। युवा नेता प्रमोद चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को विजयी बनाएं, हाथ का पंजा याद रखें प्रत्याशी कोई भी हो। मंजू दांतरे ने कहा कि कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के मान सम्मान का विशेष ध्यान रखना जरूरी है। कल्लू भारौली ने कहा कि चोरों को चुनोगे तो चोरी ही करेंगे, अपने इरादों को मजबूत रखो चोर घुस भी नहीं पाएंगे। इस अवसर पर गोहद ब्लॉक अध्यक्ष आशीष गुर्जर, इलियास मुहम्मद एडवोकेट, रंजीत सिंह गुर्जर ने भी संबोधित किया।
ज्ञापन के माध्यम से की गईं प्रमुख मांगे
तहसीलदार को सौंपे सात सूत्रीय ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि बिजली की अघोषित कटौती बंद की जाए और मनमाने बिजली बिलों का निराकरण किया जाकर बिलों में सुधार कराया जाए, बिजली विभाग के डीई की तानाशाही व अभद्रतापूर्ण व्यवहार से लोग परेशान है इस पर अंकुश लगाया जाए। कमलनाथ की 15 माह की कांग्रेस सरकार में बनाई गई गौशालाओं चालू कराया जाए और इसमें हुए भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए। मेहगांव, गोरमी, अमायन, रौन, भारौली के स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला डॉक्टर और स्टाफ नर्स पर्याप्त न होने के कारण मरीजों को भिण्ड ग्वालियर रैफर कर देते हैं, इसलिए उक्त स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए। मेहगांव तहसील के किसानों की आराजी भूमि का ऑनलाइन नहीं किया गया है, जिससे आए दिन अधिकारी-कर्मचारी किसानों को परेशान करते रहते हैं और भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है इसे तत्काल बंद किया जाए। मेहगांव मण्डी प्रांगण में किसानों के लिए पीने को ठण्डा पानी और सस्ते भोजन की व्यवस्था की जाए और मण्डी प्रांगण में ही किसानों की फसल गल्ला की तौल व्यापारियों द्वारा कराई जाए। मेहगांव तहसील में वर्षों से जमें हुए भ्रष्ट कर्मचारियों को हटा कर अन्यत्र पदस्थ किया जाए और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाए।