मेहगांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई
भिण्ड, 30 जून। पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एंव समस्त थाना प्रभारियों को मुखविर तंत्र विकसित करने के लिए लगातार निर्देशित किया जाता है।
इसी कडी में एसडीओपी मेहगांव आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा ने शुक्रवार को तकनीकी की मदद तथा मुखबिर द्वारा सूचना के आधार पर मेहगांव थाने के अपराध क्र.490/22 धारा 363 भादंवि, इजाफा धारा 365, 365ए, 376(2)(एन) भादंवि, पोस्को एक्ट 3(2)व्ही, 3(2)व्हीए, 3(2)(डब्ल्यू)(आई) एससी/एसटी एक्ट में फरार आरोपी हरीशंकर उर्फ कबूतर पुत्र विरजो उर्फ बृजकिशोर तोमर उम्र 24 साल निवासी ग्राम जमो, थाना इंगलास, जिला अलीगढ उप्र से दबिश देकर पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। प्रकरण का एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था। किन्तु यह आरोपी घटना दिनांक से फरार था, जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक ओमप्रकाश मिश्रा, एएसआई रामप्रसाद, रामप्रकाश शर्मा, प्रधान आरक्षक संजय पाण्डेय, आरक्षक मुनेश तोमर, सतेन्द्र सिंह तोमर, अवधेश गुर्जर, बहादुर सिंह, रामखिलाड़ी, गौरीशंकर एवं दिनेश मुदगल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।