अधिकारी समन्वय कर जेण्डर रेशियो में वृद्धि हेतु कार्रवाई करें

भिण्ड, 30 जून। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, जिला परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम एवं सिटी मिशन मैनेजर एनयूएलएम भिण्ड को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावली में जेण्डर रेशियो में वृद्धि हेतु कार्यवाही करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि उक्त अधिकारियों को पत्रों के माध्यम से जेण्डर रेशियो में वृद्धि करने के लिए निर्देशित किया गया था किन्तु जेण्डर रेशियो की वृद्धि की कार्रवाई में रुचि नहीं लिए जाने से जेण्डर रेशियो की प्रगति न्यूनतम है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण आपस में समन्वय कर जेण्डर रेशियों में वृद्धि हेतु कार्रवाई करें। ईआरओ एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास बीएल तथा आंगनबाडी स्टाफ की बैठक आयोजित कर एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष उम्र पूर्ण करने वाली समस्त महिलाओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस प्रत्येक विधानसभा में कम जेण्डर रेशियो वाले 25-25 मतदान केन्द्रों की सूची पंचायतवार समग्र आईडी से एक अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाली महिलाओं की सूची ईआरओ एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी को प्रदाय करना सुनिश्चित करें।