भिण्ड, 28 जून। पुलिस महानिरीक्षक चंबल जोन सुशांत कुमार सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक भिण्ड मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भिण्ड अरविन्द शाह के मार्गदर्शन में संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान ऊमरी थाना प्रभारी व उनकी टीम ने कार्रवाई कर साढ़े चार लाख रुपए कीमती चोरी की सात भैंसों को महज छह घण्टे में बरामद कर लिया है।
ऊमरी थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार की सुबह फरियादी कोकसिंह पुत्र सुग्रीव सिंह यादव उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम बाबा का टोला ऊमरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मंगलवार को मैं अपनी दो भैंस, चार पडिय़ां व एक पड़ा को खेत में चराने के लिए गया था, मैं पशुओं को छोडक़र खाना खाने के लिए घर चला गया, बाद में खेत में पहुंचा तो मुझे मेरी भैंसें नहीं मिलीं, मैंने अपनी भैंसों को आस-पास तलाश किया, तो पता चला कि कोई अज्ञात चोर मेरी भैंसों को हांक कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ऊमरी पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.163/2023, धारा 379 भादंवि पंजीबद्ध किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम का गठन कर भैंसों की पतारसी शुरू की गई एवं मुखबिर मामूर किए गए। पतारसी के दौरान विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुछ भैंसों को हांकते हुए बिलाव गांव में बीहड़ की ओर ले जा रहा है। सूचना पर तत्काल टीम को रवाना किया गया, जहां मुखबिर के बताए स्थान पर एक व्यक्ति भैंसों को हांकते हुए दिखा, जो पुलिस को देखकर बीहड़ में भाग गया। उक्त भैंसों का हुलिया एफआईआर में उल्लेखित होने से भैंसो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर फरियादी से पहिचान कराई गई तो उसने भैंसो को अपना होना बताया। बाद में भैंसों को अपनी कस्टडी में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारसी के प्रयास जारी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक रविन्द्र शर्मा, प्रधान आरक्षक राजवीर सिंह, आरक्षक प्रदीप तोमर, परशुराम रावत, संतोष जाट, जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।