विहिप के गौ भक्तों ने दिया एसडीएम को ज्ञापन

भिण्ड, 27 जून। विश्व हिन्दू परिषद मध्य भारत प्रांत जिला लहार के मंत्री सुरेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में सैकड़ों गौ भक्तों ने लहार एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि मुसलमान समुदाय के बकरीद का त्यौहार आ रहा है। जिसमे बकरे की कुर्वानी दी जाती है। सदस्यों ने शासन से मांग की कि पूर्व में देश, प्रदेश के जगहों पर बकरे की जगह गौ हत्या कर उसका मास विरतीत कर उसका भक्षण किया जाता है, जिससे हिन्दू भावनाओं को ठेस पहुंचती है। लहार अनुविभागीय में ऐसी कोई घटना न घटे, इसलिए प्रशासन को पहले ही सूचित किया जा रहा है। गौ माता हमारी माता है। ज्ञापन देने वालों में विश्व हिन्दू वाहनी के जिलामंत्री सुरेन्द्र शुक्ला, सहमंत्री राजीव पाराशर, कृष्णकांत कौरव, प्रतीक शर्मा, बजरंग दल प्रखण्ड संयोजक राहुल भट्ट, शंकर परिहार, सत्यवीर कौरव, सुमित कौरव, छोटू परिहार, नितेश शिवहरे, भारद्वाज, हर्षदीप शुक्ला, संदीप राठौर, बैभव तिवारी, अंकुश शर्मा, शिवम तिवारी, अमन पाठक, भोलू दीक्षित, सुमित विरथरे, तन्मय पाराशर, जितेन्द्र जरतोलिया बकील, अमित पचौरी बकील, अंसतोष त्रिपाठी बकील, सुदर्शन तिवारी, अभिषेक थापक, नीलेश दीक्षित आदि गौ भक्त उपस्थित रहे।