मप्र शिक्षक कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन नौ को कटनी में

भिण्ड, 27 जून। मप्र शिक्षक कांग्रेस का प्रांतीय सम्मेलन नौ जुलाई को कटनी में आयोजित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी मप्र शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय सचिव राजेश सिंह राजावत एवं जिलाध्यक्ष अवनीश सिंह भदौरिया, ब्लॉक अध्यक्ष लहार शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, ब्लॉक अध्यक्ष रौन दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, लहार ब्लॉक सचिव जानकी नंदन समाधिया, लहार ब्लॉक कोषाध्यक्ष अतीक मोहम्मद खान ने एक विज्ञप्ति में दी है।
उन्होंने बताया कि मप्र शिक्षक कांग्रेस का प्रांतीय अधिवेशन आगामी नौ जुलाई को कटनी मे होने जा रहा है, संघ के संरक्षण एवं संस्थापक एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रामेश्वर नीखरा के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में संगठन के प्रांतीय प्रभारी रामनरेश त्रिपाठी, प्रांताध्यक्ष सुभाष सक्सेना की उपस्थिति में प्रांतीय अधिवेशन होगा। जिसमें भिण्ड, मुरैना, श्योपुर आदि जिले से सैकड़ों शिक्षक साथियों के साथ प्रांतीय सचिव बैठक के लिए आठ जुलाई को कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रांतीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए 30 जून को एक बैठक बुलाई गई है। आज की बैठक में सुबोध सिंह बंथरी, दीपेन्द्र सिंह कुशवाह, आशीष पाल सिंह जादौन, रमाकांत श्रीवास्तव, संतोष कुमार सेन, महेन्द्र सिंह यादव आलमपुर, इन्द्रजीत गुर्जर, अतीक मोहम्मद खान, कल्याण सिंह कौरव, राजासिंह, लोकेन्द्र सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव, सरजीत सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र दोहरे, हमीद खान, मनोज कुमार शर्मा, हरेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह यादव, अवधेश खेमरिया, सुभाष चंद्र कौरव, रामनारायण शाक्य, संजय सोनी, सुनील शिल्पकार, रामबहादुर सिंह कौरव आदि शिक्षक उपस्थित थे।