भिण्ड, 25 जून। गोहद चौराहा थाना पुलिस ने भिण्ड ग्वालियर हाईवे रोड घूम का पुरा मोड़ के पास सार्वजनिक स्थान पर चिलम पीते प्रौढ़ को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की रात करीब आठ बजे हाइवे गस्त के दौरान पुलिस बल जब भिण्ड ग्वालियर हाईवे स्थित ग्राम घूम का पुरा मोड़ के पास सडक़ किनारे एक व्यक्ति चिलम के माध्यम से गांजा पी रहा था। पुलिस ने उसे टोका और देखा तो वह सार्वजनिक स्थान पर गांजा पी रहा है। पुलिस ने आरोपी दिनेश सिंह पुत्र लाखन सिंह तोमर उम्र 57 साल निवासी गोहद चौराहा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक चिलम, अधजला गाजा, माचिस की तिलियां जब्त कर उसके विरुद्ध 8/27 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।