दो महिलाओं ने जेबर नगदी का बैग चुराया, गिरफ्तार

भिण्ड, 24 जून। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में इन्दिरा गांधी चौराहे के पास ऑटो में जा रही एक वृद्ध महिला का नगदी एवं जेबर वाला बैग दो महिलाओं ने चोरी कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार उनके विरुद्ध धारा 379, 511 भादंवि के तहत अपराध क्र.234/23 दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बिटोली पत्नी राजाराम शर्मा उम्र 70 साल निवासी गुड़ागुड़ी का नाका नादरिया माता रोड ग्वालियर ने शुक्रवार की शाम शहर कोतवाली पुलिस को घटना के तुरंत बाद बताया कि वह वह ग्वालियर से आने के बाद एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रही थी, जिसमें दो अन्य संदिग्ध महिलाएं भी बैठी थीं। उन्होंने उसका वह बैग जिसमें करीब दो लाख 50 हजार रुपए के सोने-चांदी के जेबर एवं 50 हजार रुपए नगदी रखे थे, चोरी कर लिया। घटना इन्दिरा गांधी चौराहे के पहले अंग्रेजी शराब की दुकान के पास की है। कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला एवं उसके साथ के लोगों को लेकर घेराबंदी की और शिनाख्त के आधार पर उन दोनों महिलाओ कुसुम मोंगिया एवं काजल मोंगिया निवासीगण जसवंत नगर जिला इटावा उप्र को गिरफ्तार कर लिया।