भिण्ड, 22 जून। नगर परिषद मालनपुर के वार्ड क्र.14 में पार्षद द्वारा कराए गए कार्यों का बारिश में पर्दाफाश हो गया है, चुनाव से लेकर आज तक पार्षद द्वारा कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ। पार्षद द्वारा अभी तक ना कोई रोड और ना ही किसी नाली का कोई नवीन निर्माण कार्य नहीं कराया है। जिसके चलते पहली बारिश में वार्ड की गलियों की हालत काफी खराब है, बरसात और नालियों का पानी लोगों के घरों में भर रहा है। वार्ड की गलियां लबालब होने से वार्ड वासियों का निकलना दूभर हो रहा है। हर साल की तरह बार्ड की गलियां जलमग्न हो गई हैं। नालियों में भरा कचरा गंदगी जहां-तहां सडक़ों पर बह रही है और कई जगह नाला नाली ना होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने से लोगों को काफी परेशानी व समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड की गलियों में भरे गंदे पानी में लोगों को उतरकर निकलना पड़ रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि पार्षद ने सिर्फ अपने नाम के आगे पार्षद होना ही जरूरी समझा है। लेकिन निर्माण कार्य की बात करें तो जैसा पंचायत में हाल था वैसा ही हाल वार्ड में है।
इनका कहना है-
बारिश के पानी से हमारे वार्ड की गलियां लबालब हो गई हैं, पानी वार्ड के कई घरों में घुस रहा है, ऐसी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।
सुरेन्द्र, वार्डवासी