भिण्ड, 22 जून। जिले के मौ, ऊमरी एवं आलमपुर थाना क्षेत्र में हुईं अलग-अलग दुर्घटनाओं में बालिका सहित तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर आरोपी वाहन चालकों के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार मौ थाना पुलिस को फरियादी विवेक पुत्र ज्ञानसिंह जाटव उम्र 17 साल निवासी ग्राम खेरियाजल्लू ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह वह बस में सवार होकर कहीं जा रहा था, तभी मौ कस्बे में स्वराज ट्रेक्टर के अज्ञात चालक ने बस में कट मार दिया। जिससे उसके हाथ में गहरी चोट आई है। ऊमरी थाना पुलिस को फरियादी रमाकंात पुत्र श्रीनाथ जाटव उम्र 37 साल निवासी ग्राम धजे का पुरा ने पुलिस को बताया कि गत 17 जून को उसकी सात वर्षीय पुत्री निधी जाटव घर के बाहर खेल रही थी, तभी बुलेरो कार क्र. एम.पी.06 सी.बी.2458 के चालक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उधर आलमपुर थाना पुलिस को फरियादी रतन सिंह पुत्र दयाराम लोधी उम्र 72 साल निवासी ग्राम बड़ोखरी, थाना बहुआपुरा, जिला दतिया ने पुलिस को बताया कि गत छह जून को वह पैदल कहीं जा रहा था, तभी हिम्मत सिंह के खेत पर पास आलमपुर में मोटर साइकिल क्र. एम.पी.32 एम.के. 4907 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, उपचार के बाद रिपोर्ट दर्ज कराई है।