भिण्ड, 21 जून। सामाजिक संस्था सुप्रयास द्वारा सात से 21 जून तक आयोजित 15 दिवसीय योग शिविर का बुधवार को विश्व योग दिवस के अवसर पर समापन किया गया।
इस अवसर पर जिला चिकित्सालय भिण्ड के सिविल सर्जन डॉ. अनिल गोयल ने कहा कि योग की आवश्यकता को पहले भी महसूस किया जाता था पर कोविड के बाद इसे और भी अधिक जरूरत के साथ अनुभव किया जा रहा है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा ने कहा कि योग ने कोविड जैसी महामारी के दौरान भारत में करोड़ों लोगों की जीवन की रक्षा की है। हमें योग को गंभीरता पूर्वक सीकर जीवन में अपनाना चाहिए।
संस्था सचिव एवं योग गुरू डॉ. मनोज जैन ने कहा कि अब दिन प्रतिदिन योग का वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन और अध्यापन बढ़ रहा है। छात्रों और नवीन पीढ़ी के लिए योग में रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं। इस अवसर पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अवधेश शर्मा तथा न्यू ब्रिलियंट कान्वेंट स्कूल की प्राचार्य क्षमा शर्मा ने भी छात्रों को संबोधित किया।
शिविर में स्वामी कुवल्यानंद योग संस्थान कैवल्यधाम लोनावाला महाराष्ट्र की योग प्रशिक्षक मार्गवी जैन द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें शिथलीकरण व्यायाम के अलावा छात्रों को विभिन्न आसनों जैसे ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, सेतुबंध आसन, पवन मुक्तासन, मकरासन, शलभासन, भुजंगासन, अर्धकटि चक्रासन, पद हस्तासन, अर्ध चक्रासन, सूर्य नमस्कार एवं शीतली, सीतकारी, सदंत, कपालभाति, भस्त्रिका, अनुलोम-विलोम प्राणायाम आदि का प्रशिक्षण दिया गया।