सात अपराधियों पर 25 हजार का इनाम घोषित

भिण्ड, 21 जून। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने अपराधियों को बंदी बनाने या बंदी करवाने या बंदीकरण का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक शक्तियों का प्रयोग करते हुए सात अपराधियों पर 25 हजार रुपए का इनाम घाषित किया है। इनमें गोलू पुत्र बाबू खान एवं आशि पुत्र रसूल खान निवासीगण गोविन्द धर्मशाला के पीछे रेल्वे फोटक थाना कोतवाली दतिया पर पांच-पांच हजार रुपए, रघुराज सिंह यादव निवासी कचनावकलां थाना गोरमी, छोटू यादव, वीरेन्द्र सिंह यादव निवासी गिरंदपुरा थाना ऊमरी, कुलदीप सिंह पुत्र शिवराज सिंह यादव निवासी अकोड़ा एवं थाना ऊमरी के दो अन्य अज्ञात आरोपियों पर तीन-तीन हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।