भिण्ड, 20 जून। गोरमी थाना क्षेत्र की 100 डायल को सोमवार को रात्रि 10.30 बजे कॉलर ललिता पत्नी रामू नरवरिया निवासी ग्राम नुन्हड़ ने फोन पर सूचना दी कि उसका 11 वर्षीय लडक़ा दोस्तों के साथ खेलने गया था, जो शाम छह बजे से गायब है और घर नहीं आया है।
उक्त सूचना की गंभीरता को देखते हुए 100 डायल के आरक्षक रविन्द्र ने थाना प्रभारी गोरमी बृजेन्द्र सिंह सेंगर को सूचना से अवगत कराया, जिस पर से थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त घटना की जानकारी तत्काल दी गई। इस मामले में थाना प्रभारी गोरमी द्वारा एक टीम बनाकर ग्राम नुन्हाड़ पहुंची, फरियादिया को मौके पर सुना और बारिश होने के बाबजूद पुलिस फोर्स व ग्राम वासियों की मदद से पूरे गांव में सर्चिंग की गई और गुमशुदा बालक को सुबह चार बजे खोज निकाला। बाद में उसको माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोरमी निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह तोमर, मनीराम नादिर, आरक्षक योगेन्द्र तोमर, रविन्द्र, आरक्षक चालक अमृत तोमर, डायल 100 चालक बबलू भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।