जांच के बाद पति सहित तीन के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज

भिण्ड, 19 जून। नयागांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जखमौली में 20 दिवस पूर्व एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस मामले में पुलिस मर्ग जांच के बाद उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 304बी, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
नयागांव थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशीष यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 31 मई को ग्राम जखमौली निवासी हरीओम दोहरे की पत्नी शालिनी दोहारे ने घर के कमरे की चौखट से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी, जिस पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया था, जांच के दौरान सामने आया कि मृतिक को उसके ससुरालीजन दहेज में अपाचे गाड़ी व सोने की चैन की मांग पूरी नहीं होने पर होने पर आए दिन प्रताडि़त करते थे, जिससे तंग आकर उसने यह आत्मघाती कदम उठाया था। पुलिस ने मृतिका के पति हरीओम के अलावा विकाश एवं सावित्री पत्नी नाथूराम दोहरे निवासी ग्राम जखमौली के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।