दो कुलों का नाम रोशन करती हैं बेटियां : विहसंत सागर

मेडिटेशन गुरू के सानिध्य में आदिनाथ जैन मन्दिर का हुआ शिलान्यास

भिण्ड, 18 जून। मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में आदिनाथ जैन मन्दिर का शिलान्यास किया गया। आदिनाथ भगवान का यह मन्दिर 36 वाई 72 यानी दो हजार 592 वर्ग फीट स्थान में बनकर तैयार होगा, जिसमें समाज के लोगों ने बढ़-चढक़र बोलियां लीं।
इस अवसर पर विहसंत सागर महाराज ने कहा कि आज आदिनाथ भगवान के मन्दिर के निर्माण में बेटियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया है। बेटियां दो कुलों की शान होती हैं, जहां भी जाती हैं वहां का नाम रोशन करती हैं। आज ही देख लो कि इस मन्दिर के निर्माण में जितनी बोलियां माताओं, बहिनों और बेटियों ने ली हैं। वह बहुत सौभाग्य की बात है क्योंकि ये धर्म के साथ घर में भी अपनी जिम्मेदारी को निभाती हैं। उन्होंने कहा कि इस मन्दिर के शिलान्यास में सभी लोगों ने अपने-अपने अर्थ के अनुसार धन का संचय किया है। जिसमें वेदी निर्माण, शिखर निर्माण, मानस्तंभ के लिए जितने भी नाम आए हैं। उन परिवारों की आने वाली पीढ़ी का भाग्य प्रबल हो गया है। जब भी आपके बेटा-बेटी, पोता-पोती इस मन्दिर के दर्शन को आएंंगे वो देखकर ही कहेंगे कि मेरे पिता, दादा-दादी ने मन्दिर का निर्माण कराया था। कार्यक्रम के शुभारंभ में आचार्य विराग सागर महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन डबरा वालों ने किया एवं प्रतिष्ठाचार्य राकेश पंडित ने विधि-विधान से मन्दिर का शिलान्यास कराया।