भिण्ड, 18 जून। पवैया धर्मशाला में विराजमान मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज, मुनि विश्वसाम्य सागर महाराज की ससंघ सानिध्य में चल रहे तीन दिवसीय मन्दिर शिलान्यास कार्यक्रम के अंतिम दिन रविवार को वार्ड क्र.34 की डामरीकरण रोड एवं सीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्याास किया गया।
इस अवसर पर मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज ने कहा कि धर्म में राजनीति नहीं होनी चाहिए बल्कि राजनीति में धर्म के अनुसार कार्य अवश्यक करना चाहिए। आज वार्ड क्र.34 की तमाम सडक़ों का शिलान्यास विधायक संजीव सिंह कुशवाह द्वारा मेरे सानिध्य में पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में विधायक ने मेला के आसपास सडक़ों का निर्माण कराया, जिससे आने जाने वाले लोगों को बहुत सुविधा मिली एवं गजरथ निकलने में भी आसानी हुई एवं नगर पालिका ने पूरा सहयोग किया।
कार्यक्रम में मौजूद विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने कहा कि आज वार्ड क्र.34 की डामरीकरण एवं सीसी नाली निर्माण कार्य 1.17 लाख रुपए से अधिक की लागत से तीन सडक़ों के निर्माण कार्य का शिलान्यास करने का सौभाग्य मेडिटेशन गुरू विहसंत सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में मिला। मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि जहां संतों का सानिध्य होता है, वहां किसी प्रकार के कार्यों में विघ्न बाधाएं नहीं आती है। मैंने अपने क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के निर्माण कार्यों को किया है। जहां कभी सडक़ें ही नहीं थी वहां पर सडक़ें बिछाने का कार्य किया है। नगर में जहां सीवर के कारण सडक़ें जर्जर हो चुकी थी और लोगों को निकलने में परेशानी होती थी वहां पर आज पूर्ण रूप से डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है।
इस मौके पर गजेन्द्र सिंह राजावत, पार्षद मनोज जैन, सुनील बाल्मीक, प्रमोद जैन डब्बू, राजेन्द्र जैन बिल्लू, रतनलाल जैन भारौली, मोहन जैन, देवेन्द्र जैन, यश जैन, अशोक महामाया, अमित जैन डिम्पी आदि लोग भी इस शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल रहे।