अटेर किले में योग दिवस कार्यक्रम 21 को

भिण्ड, 15 जून। मप्र शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशानुसार एवं जिला कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के मार्गदर्शन में आयुष विभाग द्वारा 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन ऐतिहासिक अटेर किले पर किया जा रहा है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने बताया कि प्रति वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर मनाया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर का प्रमुख कार्यक्रम मप्र के जबलपुर जिले में किया जाएगा। इस वर्ष भिण्ड जिले में योग दिवस का आयोजन भिण्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल ऐतिहासिक अटेर किले पर होगा, इसके आलावा संपूर्ण जिले मे स्थित विभिन्न आयुष औषधालयों, आयुष हैल्थ वैलनेस सेंटर पर भी योग दिवस के कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें जनमानस को योग से होने वाले फायदों के वारे में भी बताया जाएगा। डॉ. कुशवाह ने अधिक से अधिक जनमानस से इस कार्यक्रम में भागीदारी करने का आह्वान किया है।