रेनबो संस्था ने निर्धन मेधावी छात्रों का किया सम्मान

ग्वालियर, 15 जून। शहर की रेनबो संस्था छात्रों, निम्न आय वर्ग महिलाओं, जानवरों के लिए सदैव प्रयासरत रहती है। रेनबो की अध्यक्ष श्रीमती अनीता ओडिय़ा जो कि समाजसेवी एवं पूर्व अभिनेत्री होने के साथ-साथ निम्न एवं बेसहारा बच्चों एवं जानवरों के प्रति उनकी मदद के लिए सदैव तैयार रहती है। अनीता ओडिय़ा समय-समय पर पक्षियों एवं जानवरों के हेतु राशन व्यवस्था एवं उनके पालन पोषण के लिए भी सदैव तत्पर रहती हैं।
विगत दिनों घोषित हुए परीक्षा परिणामों के आधार पर सेवार्थ पाठशाला के अंतर्गत पढऩे वाले छात्रों जो कि स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त समय में सेवार्थ पाठशाला में शिक्षा एवं संस्कारी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, उन मेधावी छात्रों के सम्मान हेतु मोनी बाबा आश्रम पर 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को सम्मानित किया एवं कुछ चयनित बच्चे जो की परीक्षा के अतिरिक्त अन्य विविध गतिविधियों में भी अपना उच्च परिणाम दे रहे हैं उन बच्चों को भी सम्मानित किया। मेधावी छात्रों में 12वीं कक्षा की छात्रा स्नेहा पर्सेटिया, दसवीं कक्षा की छात्राएं सुनैना सगर एवं नरगिस, अन्य छात्रों को भी मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ओपी दीक्षित, मोनी बाबा आश्रम के महाराज, पाठशाला के सचिव भूतपूर्व सैनिक अधिकारी मनोज पाण्डे के अलाव आठ शिक्षक एवं 60 छात्र मौजूद रहे। रेनबो संस्था की तरफ से समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही कु. शीतल, श्रीमती वंदना गुप्ता, वैभव एवं अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।