भिण्ड, 14 जून। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के जी-20 शिखर सम्मेलन जन भागीदारी पखवाड़ा (एक से 15 जून तक) कार्यक्रमों का आयोजन जन शिक्षण संस्थान भिण्ड के विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों पर हो रहा है। इसका उद्देश्य विभिन्न गतिविधियो के माध्यम से जन भागीदारी एवं समाज को जागरुक करना है। इस क्रम में बुधवार को कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के ब्यूटी एण्ड बैलनेस प्रशिक्षण केन्द्र गौरी का किनारा पर मिथलेश सोनी की देख-रेख में किया गया। जिसमें 119 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी दिनेश शर्मा ने सभी को बताया कि कहानी बनाते समय कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना चाहिए, जैसे कहानी का आरंभ आकर्षण व मुहाबरेदार होना चाहिए, कहानी की घटनाएं ठीक क्रम में लिखी जानी चाहिए, कहानी के वाक्य छोटे तथा क्रमबद्ध होने चाहिए, कहानी का उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए। इस गतिविधि में संस्थान की सहायक कार्यक्रम अधिकारी अंजली शर्मा, योगेन्द्र सिंह तोमर, फील्ड कॉर्डीनेटर मनोज कुमार, लेखाकार हेमंत शर्मा, लिपिक अजय सिंह कुशवाह, कंप्यूटर ऑपरेटर जितेन्द्र शर्मा, रामवीर, जयप्रकाश, प्रशिक्षिका रामजानकी, मिथलेश सोनी, अनीता श्रीवास्तव, मधू सोलंकी, सविता श्रीवास, उपस्थित रहे।