महिला के एक लाख कीमती गहने व पांच हजार रुपए नगदी वापस मिले
भिण्ड, 14 जून। शहर के एक ऑटो चालक की ईमानदारी से महिला का खोया हुआ पर्स उसे वापस मिल गया। महिला के पर्स में सोने-चांदी के जेबरातों के अलावा पांच हजार रुपए नगदी रखे हुए थे।
जानकारी क अनुसार गत नौ जून को महिला राधा का बैग जिसमें सोने-चांदी के जेबर एवं पांच हजार रुपए नगद थे, जो बीटीआई रोड पर ऑटो में छूट गए थे। महिला ने थाने पहुंचकर इस संबंध में शिकायत की। देहात थाना पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए यातायात, चीता मोबाइल आदि सभी प्वाइंटों को उक्त संबंध में सूचना दी गई। लेकिन महिला का बैग ऑटो की सीट के नीचे छिप जाने से ऑटो चालक आकाश शाक्य उसे देख नहीं पाया था। जब मंगलवार को ऑटो को साफ सफाई की तो वह बैग सीट के नीचे मिल गया। बैग मिलने की सूचना तत्काल ऑटो चालक ने लहार चुंगी पर ड्यूटीरत ट्रेफिक जवान को दी। ट्रेफिक जवान ने तत्काल ऑटो चालक को अपने साथ लेकर थाना देहात पहुंचा। थाना देहात पुलिस ने फरियादी महिला को बुलाकर सोने-चांदी के जेवरात कीमत एक लाख रुपए व पांच हजार रुपए नगद मय बैग के सुपुर्द किया गया। इस कार्य में निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, यातायात आरक्षक संजय दिनकर, बीडीएस सदस्य मनीष सिंह राजावत, ऑटो चालक आकाश शाक्य निवासी महावीर नगर भिण्ड की महत्वूपर्ण भूमिका रही।