पुलिस, माईनिंग एवं राजस्व विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
भिण्ड, 11 जून। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, एएसपी कमलेश कुमार खरपूसे के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन एवं भण्डारण पर कार्रवाई अभियान के तहत रविवार को महिला अपराध शाखा प्रभारी हेड क्वार्टर डीएसपी पूनम थाना के नेतृत्व में थाना प्रभारी भारौली अनीता गुर्जन की टीम एवं माईनिंग अधिकारी जिला भिण्ड तथा राजस्व अधिकारी संयुक्त टीम द्वारा भारौली थाना क्षेत्र की मुसावली, भारौली एवं गोरमी रेत खदान पर दविश देकर कुल 360 घन मीटर रेत जब्त किया गया है।
भारौली थाना प्रभारी अनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई के दौरान मुसावली रेत खदान से 70 घन मीटर, भारौली रेत खदान से 70 घन मीटर एवं गोरमी में अवैध रेत भण्डारण से 220 घन मीटर रेत जब्त कर माइनिंग विभाग द्वारा प्रकरण कायम किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भारौली अनीता गुर्जर, कार्यकारी प्रधान आरक्षक मयंक सिंह, आरक्षक देवेन्द्र, गौरव, दिनेश, शिवसिंह, विजय, आरक्षक चालक विनय की सराहनीय भूमिका रही।