नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह के समक्ष युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रबल दोहरे ने दिलाई सदस्यता

भिण्ड, 10 जून। मप्र विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह के समक्ष लहार विधानसभा के ग्राम बिरखड़ी में दोहरे समाज के लगभग एक दर्जन युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सभी युवाओं को सदस्ता मिहोना ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रबल दोहरे ने दिलाई।
सदस्यता ग्रहण करने वाले गौरव, अभिनव, अनुष, मनीष, बाबी, कबीर, मुनेन्द्र, अमन, अनिमेष, संजय, नीरज आदि युवाओं ने कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित होकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए लहार में आगामी चुनाव में कांग्रेस पार्टी एवं डॉ. गोविन्द सिंह को विजयी बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष राजाबाबू सेंगर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जयेन्द्र सिंह एवं सौरव सिंह ररी उपस्थित रहे।