फायरिंग एवं मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कट्टा एवं बाइक जब्त

भिण्ड, 10 जून। शहर कोतवाली के महावीर गंज इलाके में लेन-देन को लेकर मारपीट कर फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने मय कट्टा एवं मोटर साइकिल गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी अंकित जैन ने शहर कोतवाली पुलिस ने बताया था कि छह जून की शाम सोमेश कटारे दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ उसकी दुकान पर आए और लेन-देन को लेकर मुंहबाद करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने मारपीट करते हुए गालियां दीं और कट्टे से फायर कर दिया। गोली दुकान के गेट के कांच में लगी। शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ धारा 308, 323, 294, 34 भादंवि के तहत अपराध क्र.210/23 दर्ज कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर उनकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से शनिवार को आरोपी सोमेश कटारे निवासी शास्त्री नगर भिण्ड एवं छोटू उर्फ सोनू राजावत निवासी कुसमार जिला भिण्ड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सोमेश के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का एक देशी कट्टा एवं बजाज प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.आर.9527 जब्त कर ली है।