लाडली बहना योजना से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना चाहती है शिवराज सरकार : पाठक

भिण्ड, 10 जून। आज शिवराज सरकार द्वारा लाडली बहना योजना की शुभारंभ पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार करने के लिए राज्य की शिवराज सरकार ने यह योजना संचालित की है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश में रह रही महिलाओं को सरकार हर महीने एक हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। ऐसे में महिलाओं को हर साल 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी एवं इस योजना के जरिए मप्र सरकार राज्य की महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त बनाना चाहती है।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पाठक ने कहा कि लाडली बहना योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जा रहा है। इस स्कीम का लाभ वही महिलाएं उठा सकती हैं, जो मप्र में रह रही हैं। आज इस योजना की शुभारंभ से प्रदेश के हर घर में दिवाली जैसा माहौल है, प्रदेश की शिवराज सरकार ने हमेशा से समाज के हर वर्ग हितैषी कार्य किए हैं। इस योजना के लिए शिवराज सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। इस योजना से प्रदेश की हर महिला सामाजिक स्तर पर सशक्त बनेगी।