पेयजल समस्या को लेकर पार्षद ने खोला मोर्चा

भिण्ड, 09 जून। वार्ड क्र.16 गोहद नगर पालिका का ही हिस्सा है, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। नगर पालिका की नल-जल योजना भी यहां से होकर नहीं गुजरती। यही कारण है कि यहां पेयजल का भीषण संकट विद्यमान है। इसी समस्या को लेकर पार्षद श्रीमती राजाबेटी ने मोर्चा खोल दिया और फिल्टर प्लांट पर धरने पर बैठ गईं। जिससे प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए, आनन फानन में नगर पालिका प्रशासन धरना स्थल पर पहुंचा तथा पार्षद से चर्चा की। लेकिन पार्षद अपनी बात पर अड़ी थी कि हमारे वार्ड में पानी पहुंच जाएगा हम धरना समाप्त कर देंगे। अंतत: जब नगर पालिका टेंकर से पानी लेकर वार्ड में पहुंची तो पार्षद ने धरना समाप्त कर दिया।