भिण्ड, 07 जून। समय-सीमा पत्रों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। जिसमें एडीएम जेपी सैयाम, एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन, एसडीएम भिण्ड-अटेर उदय सिंह सिकरवार, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने लाड़ली बहना योजनांतर्गत डीबीटी इनेबल्ड, स्वीकृति पत्र वितरण के संबंध में जानकारी ली एवं एसडीएम, सीईओ जनपद, सीएमओ को ग्राम पंचायत एवं वार्डों का निरीक्षण कर लाड़ली बहना योजना के स्वीकृति पत्र वितरण के संबंध में जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने आठ जून को ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023’ हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन करने, लाड़ली बहना योजना की अंतिम पात्र महिलाओं की सूची का वाचन, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करने, लाड़ली बहना सेना के दायित्वों से ग्रामसभा को अवगत कराने निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना अंतर्गत जिले की 18 शाखाओं में कुल प्राप्त कृषक आवेदन, पोर्टल पर दर्ज आवेदन, आवेदन हेतु शेष कृषक के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन की एफएलसी सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।