भिण्ड, 05 जून। विगत दिवस ऊमरी कस्बा क्षेत्र में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस ने तेज कर दिए हैं।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे, डीएसपी अरविन्द शाह के नेतृत्व में अज्ञात आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। उधर एसपी के प्रतिवेदन पर आईजी चंबल संभाग सुशांत सक्सेना ने ऊमरी लूट एवं हत्याकाण्ड के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जल्द ही अज्ञात आरोपियों को ज्ञात कर लिया जाएगा।