भाजपा का चार पंचवर्षीय विकास हुआ पानी-पानी : कांकर

भिण्ड, 05 जून। सबका साथ, सबका विकास कहने वाली भाजपा के विकास के सच्चाई की पोल मामूली वारिस ने खोल कर रख दी है। जिले में सहकारिता मंत्री, नगरिय निकाय मंत्री, सांसद एवं डबल इंजन की सरकार बुरी तरह फैल साबित होती हुई है। नगर वासियों की समस्याओं से अंजान होकर झूंठे बादे और जुमलों की सरकार बन कर रह गई है। यह आरोप समाज कल्याण प्रकोष्ठ भिण्ड एवं ग्वालियर संभाग के प्रभारी राजीव कांकर ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि भाजपा सिर्फ और सिर्फ झूठे बादे-जुमलों की सरकार है, जो सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को आपस में नफरत फैलाने व धर्म के आधार पर लोगों से वोट लेकर सरकार में बने रहने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपना कर आमजन को बहलाने का काम करते हुए देश की सत्ता पर काबिज बने रहने का काम करती है। विकास के नाम पर कोई ठोस कदम नजर नहीं आता, महंगाई से लेकर बैरोजगारी व नगरी निकाय से ग्राम पंचायत तक विकास के नाम पर महज आश्वासन या फिर घटिया निर्माण ही नजर आता है। इधर नगर पालिका व ग्राम पंचायतों की निष्पक्ष ईमानदारी से जांच कराई जाए तो विकास की काली करतूतों का पर्दाफाश हो जाएगा।
राजीव कांकर ने कहा कि हाल ही में हुई मामूली वारिस ने नगर पालिका भिण्ड के विकास की हकीकत को सामने ला दिया कि सच में कितना विकास ईमानदारी से किया गया है। कांग्रेस ने आजादी के बाद दिन-रात देश व देश वासियों के विकास और रोजगार को लेकर अनवरत काम जारी रखा, जिसमें सर्वहारा लोगों के जीवन में बदलाव की लहर के साथ आम आदमी के जीवन स्तर में उत्थान का स्तर ऊंचा हुआ, जिसमें महिलाओं से लेकर पुरुष सामान्य वर्ग से लेकर पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस सरकार ने विकास की आधारशिला रखी जो आज भी सतत जीवंत है। देश के विकास व आमजन के उत्थान के लिए हम सबको मिलकर एक संकल्प के साथ खड़े होकर आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए कृत संकल्पित हों।