लाडली बहना योजनांतर्गत बैंक खातों में आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय कराएं

आज व कल भी बैंक खोले जाएं

भिण्ड, 02 जून। कलेक्टर ने लीड बैंक प्रबंधक एवं समस्त बैंक प्रबंधको को निर्देशित किया है कि लाडली बहना योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों के बैंक खाते आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय कराए जाना है। जिले में 25 हजार 767 महिला हितग्राहियों के डीबीटी सक्रिय नहीं है। समस्त पात्र हितग्राहियों के बैंक खातो में आधार लिंक व डीबीटी सक्रिय कराने हेतु कार्रवाई सुनिश्चित करें।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि बैंक की सभी ब्रांचों में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों की आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज के लिए प्रथक से काउण्टर बनाए जाएं एवं महिलाओं का आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज का कार्य प्राथमिकता से कराया जाए। अभी तक जितने भी हितग्राहियों के आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज का कार्य बैंको में लंबित है उन्हें दो दिवस में निराकरण करके अवगत कराएं। जिला अंतर्गत सभी बैंक तीन जून शनिवार एवं चार जून रविवार के दिन खोले जाएंगे, उक्त दिवसों में लाडली बहना योजना के हितग्राहियों का आधार सीडिंग व डीबीटी लिंकेज का लंबित पूर्ण किया जाए।