कांग्रेस ने प्रेसवार्ता कर बिजली व्यवस्था पर उठाए सवाल
भिण्ड, 30 मई। जिले का आमजन बिजली समस्या से जूझ रहा है, प्रदेश सरकार के संरक्षण में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें मनमाने बिजली बिल थमाए जा रहे हैं। ये आरोप शहर कांग्रेस के बैनर तले भिण्ड सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कांग्रेस नेताओं ने लगाए।
सेवादल यंग व्रिगेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धर्मेन्द्र भदौरिया पिंकी ने कहा कि जिले के बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी व अन्य सहयोगी कांग्रेसजनों के साथ मिलकर में दो जून को बिजली घर का घेराव किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मप्र की भाजपा सरकर की जनविरोधी नीतियों का ही परिणाम है कि आज प्रदेश का आमजन बिजली समस्या से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार के संरक्षण में बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें मनमाने बिजली बिल थमाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार की मंशानुरूप विभाग बिजली दरों में वृद्घि की जा रही है, उसके बावजूद भी अघोषित बिजली की कटौती की जा रही है। जो। जनहित में न्यायोचित नहीं है और कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी।
शहर अध्यक्ष प्रदीप जैन गुड्डा ने बताया कि बिजली समस्या को लेकर दो जून को सभी कांग्रेस पार्टी के साथी सुबह 10 बजे खण्डा रोड पर एकत्रित होकर रेली के रूप में बिजली घर पहुंचेंगे और मुख्य प्रबंधक को ज्ञापन सौंपेंगे। एडवोकेट रामकिशोर भारद्वाज ने कहा कि लाईन लॉस का अधिभार की जिम्मेदारी बिजली कंपनी की है, परंतु वसूली जनता से की जा रही है, ये सरासर आम उपभोक्ता के साथ लूट है। संगठन मंत्री इरशाद अहमद और जिला उपाध्यक्ष रामहर्ष सिंह कुशवाह ने एवरेज बिल पर बिजली कंपनी को घेरते हुए कहा कि ये अवैध वसूली की श्रेणी में आता है, आमजन से ये लूट बंद हो कांग्रेस पार्टी ये बर्दास्त नहीं करेगी। एसी में रहने वालों के बिल 200 और 300 रुपए, जनता के दो हजार क्यों?
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि आमजन कूलर, पंखे का इस्तेमाल करे तो उनका बिजली का बिल डेढ़ हजार से लेकर दो हजार आता है। जबकि जो लोग अपने घरों में एसी का स्तेमाल करते हैं उनका बिल 300 और 300 रुपए क्यों आ रहा है। उन्होंने भाजपा के नेताओं और जिला प्रशासन और बिजली अधिकारियों के बिलों को सार्वजनिक करने की भी मांग की। प्रेसवार्ता में विजय गोयल, पूर्व पार्षद श्रीकृष्ण नरवरिया आदि उपस्थित रहे।