समाजसेवी ने एसडीएम के रीडर को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 29 मई। ग्वालियर-भिण्ड हाईवे पर बहुआ के निकट हुए हादसे में मृतक अजय पुत्र राकेश जाटव निवासी खैरियातौर का पुरा परिवार बेहद गरीब है, पिता मजदूरी करते हैं और प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं दी गई है। इसी हादसे में अटेर के पावई अंतर्गत बसवाहे का पुरा के श्रीचंद पुत्र गेंदालाल जाटव उम्र 58 वर्ष तथा उनकी पुत्री ममता जाटव उम्र 30 साल की भी जान चली गई है। इस संबंध में समाजसेवी सुनील फौजी ने मेहंगाव एसडीएम की अनुपस्थिति में उनके रीडर को ज्ञापन सौंपा।
समाजसेवी सुनील फौजी ने बताया कि आज इन परिवारों से मिले तो बहुत दुख हुआ, कितनी गरीबी में जी रहे परिवारों के कमाने वाले चले गए, बहुत दुख होता है जब ग्वालियर-भिण्ड हाईवे को फोरलेन बनाने को लेकर कोई नेता बोलने को तैयार नहीं है। भिण्ड के भोले-भाले गरीबी में जीवन यापन कर रहे लोग हाईवे पर हादसों का शिकार होते हैं और इलाज कराने में कई लोगों पर इतना कर्जा हो जाता है जिसका दंश जीवनभर झेलते हैं। ज्ञापन देने वालों में युवा नेता दिनेश बौद्ध, बंटी नरवरिया सेंथरी, एडवोकेट मुन्नाभाई शामिल थे। सभी ने कहा कि अगर फोर लेन के संबंध में कार्रवाई नहीं हुई और पीडि़तों को मुआवजा नहीं मिला तो एक सप्ताह बाद मेहंगाव में जनआंदोलन करेंगे।