विधानसभा चुनाव में एक सुगठित और अनुशासित संगठन की आवश्यकता : यादव

समाजवादी पार्टी जिला इकाई भिण्ड की बैठक आयोजित

भिण्ड, 29 मई। समाजवादी पार्टी जिला इकाई भिण्ड की महत्वपूर्ण बैठक सर्किट हाउस भिण्ड पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, अनुशासन समिति के सदस्य और प्रदेश सदस्यता प्रभारी श्रृंजय सिंह यादव मौजूद रहे। बैठक में समाजवादी पार्टी के सभी अनुशांगिक संगठनों के जिला अध्यक्षों सहित समस्त प्रदेश के पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया था।
बैठक को संबोधित करते हुए अपने मुख्य अतिथीय श्रृंजय सिंह यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ छह महीने शेष हैं। चुनाव में बेहतर प्रदर्शन और संतोषजनक परिणाम हेतु एक सुगठित और अनुशासित संगठन की आवश्यकता होती है। चूंकि भिण्ड जिला उत्तर प्रदेश की खांटी समाजवादी उर्वरा आवोहवा के सन्निकट है, तो हमारे लिए चुनावी दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी फ्रंटल संगठनों का गठन एक सप्ताह के अंदर करके कार्यकारिणी की सूची प्रदेश कार्यालय को प्रस्तुत करें, ताकि चुनावों में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीति ‘एक बूथ-दस यूथ’ को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि जिला या प्रदेश के निष्क्रिय पदाधिकारी तुरंत इस्तीफा देकर अपनी सीट खाली करें, ताकि उनके द्वारा रिक्त सीटों पर सक्रिय और अनुभवी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की जा सके।
बैठक में बड़ी संख्या में जिले के कार्यकर्ताओं ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में लम्बे समय से अपने पदों पर कुंडली जमाए हुए कुछ प्रदेश के पदाधिकारी कभी भी जिले की बैठकों में नहीं आते हैं और ना ही उन्होंने अपनी कार्यकारिणी का गठन किया है। ऐसे लोग चुनावों के समय सक्रिय होते हैं और दलाली की फिराक में सिर्फ स्वयं को बड़ा नेता दिखाने के लिए लखनऊ और इटावा के चक्कर लगाते रहते हैं और कुछ बाहरी लोगों को लखनऊ ले जाकर टिकट पक्का कराने का झांसा देकर हमारे मूल और सपा के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मायूस करने का कार्य करते हैं। इसका परिणाम होता है कि सक्रिय और ईमानदार कार्यकर्ता मायूस और थक हारकर अपने घरों में बैठ जाते हैं।
कार्यकर्ताओं की इस पीड़ा भरी शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेकर श्रृंजय सिंह यादव ने आश्वासन देते हुए कहा कि यह एक गंभीर बात है और ऐसे कार्यकर्ताओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई कराने के लिए सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखित में अवगत कराया जाएगा और त्वरित कार्रवाई के लिए आग्रह किया जाएगा। बैठक को सपा के प्रदेश सचिवद्वय रामरुचि सिंह चंदेल, बीके बोहरे और ग्वालियर महानगर अध्यक्ष राजेश यादव ने भी संबोधित किया। अध्यक्षीय उदबोधन में जिलाध्यक्ष नीरज यादव ने अपने भाषण में संगठन प्रभारी श्रृंजय सिंह को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं भिण्ड के जिला संगठन को प्रदेश में संख्यात्मक और गुणात्मक दृष्टि से अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने के लिए प्राणप्रण से प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि सात माह पूर्व उन्हें जिले का संगठन शून्य के रूप में मिला था, परंतु आज जो भी संगठन दिख रहा है वह उनकी लगन और ईमानदारी से की गर्ई मेहनत का परिणाम है।
बैठक का संचालन करते हुए जिला प्रमुख महासचिव अशोक दण्डोतिया ने जिले के संपूर्ण सांगठनिक और कार्यक्रम संबंधी प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अंत में पार्टी मप्र के अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल की नातिन साक्षी पटेल, मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप सिंह यादव की दादी सुभद्रा बाई और मौ नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह यादव के दादा मुलायम सिंह यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पुण्यात्माओं को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक में बृजेन्द्र सिंह, दीपक यादव, राधामोहन यादव, भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, सूरज सिंह यादव, दिनेश यादव, जितेन्द्र कुशवाहा, यूथ अध्यक्ष सूरज बघे, विकास यादव, सोनू बघेल, लवकुश कुशवाहा, मौ नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे।