भिण्ड, 29 मई। मालनपुर क्षेत्र के वार्ड क्र.नौ तिलोरी की आदिवासी बस्ती में पहाड़ पर ठेकेदार अवैध तरीके से जेसीबी द्वारा खुदाई करवा रहे हैं। खुदाई देख इंदल सिंह ने पूछा कि क्या आपके पास पहाड़ की लीज या कोई परमिशन है, किस आधार पर खुदाई की जा रही है, तो ठेकेदार कल्ला गुर्जर ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज किया व जान से मारने की धमकी दी। जिससे घबराकर इंदल सिंह ने मालनपुर थाना में पहुंचकर ठेकेदार के खिलाफ आवेदन दिया कि कल्ला गुर्जर ठेकेदार से मेरी जान माल को हानि हो सकती है। वह मालनपुर क्षेत्र में अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है। जिसके बाद मालनपुर पुलिस तत्काल उस जगह का मुआयना करने पहुंची।