करंट लगने से युवक की मौत, मर्ग कायम

भिण्ड, 27 मई। आलमपुर थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुरथर में चल रहे 108 श्रीराम महायज्ञ में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दतिया जिले के ग्राम बड़ोखरी निवासी प्रेम नारायण माहौर उम्र 24 साल महायज्ञ मेले में टिक्की का ठेला लगाता था। रात में करीब 10 से 11 के बीच जब वह ठेला बंद करके साइड में रख रहा था, तभी ठेले से कोई तार टकरा गया और प्रेम नारायण को करंट लग गया। आनन-फानन में उसे एम्बुलेंस द्वारा आलमपुर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।