मप्र कांग्रेस पूर्व अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ ने राष्ट्रीय सचिव को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 15 मई। कांग्रेस कमेटी भिण्ड द्वारा रविवार को बद्रीप्रसाद की बगिया में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी जिला भिण्ड शिव भाटिया पधारे। कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिकारी-कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाह एवं अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए। मोहन सिंह कुशवाह के नेतृत्व में कर्मचारी प्रकोष्ठ का प्रतिनिधि मण्डल ने भाटिया को सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के संबंध में चर्चा की तथा ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मप्र छत्तीसगढ़ के पुनरीक्षण की धारा 49(6) को विलोपित कराया जाए, केन्द्रीय पेंशनर्स के समान 42 प्रतिशत महंगाई राहत दी जाए, जबकि प्रदेश के पेंशनर को 33 प्रतिशत महंगाई रात दी जा रही है। छटवें वेतनमान का 32 माह का एरियर एवं सातवें वेतनमान का 27 माह का एरियर अभी तक भुगतान नहीं हुआ है, शीघ्र कराया जाए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव शिव भाटिया ने बताया कि आपकी लंबित मांगों पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की जाएगी। पहली मांग धारा 49 विलोपित कराए को वचन पत्र में शामिल कराने का प्रयास करूंगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष मोहन सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष रमेशबाबू एवं गिरजा शंकर शास्त्री, संभागीय उपाध्यक्ष रामदत्त शर्मा, जिला कांग्रेस के महामंत्री विजय कुमार दैपुरिया, विधानसभा भिण्ड अध्यक्ष महावीर प्रसाद श्रीवास, ब्लॉक अध्यक्ष संतकुमार जैन, ब्लॉक उपाध्यक्ष गंगासिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष राधाकांत शर्मा, मीडिया प्रभारी आदि उपस्थित थे।