नव मनोनीत पदाधिकारियों का किया स्वागत
भिण्ड, 29 अप्रैल। आम आदमी पार्टी का महासदस्यता अभियान कार्यक्रम गोरमी के दीक्षित मैरिज गार्डन में आयोजित किया गया। जिसके अंतर्गत नव सदस्यों को सदस्यता दिलाई गई एवं पार्टी के मनोनीत पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी जिलाध्यक्ष एवं विभिन्न मण्डलों के अध्यक्ष एवं पार्टी के छोटे-बड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है, जिसके तहत पार्टी अब जमीनी स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं की खोज कर रही है, आम आदमी पार्टी से विधानसभा के संभावित प्रत्याशी सत्येन्द्र सिंह भदौरिया (लवली भैया) के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लवली भैया ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मप्र में विधानसभा चुनाव आने को है, अरविंद केजरीवाल के सानिध्य में आम आदमी पार्टी अब फल-फूल रही है। आप दिल्ली से निकलकर पंजाब में अपनी सरकार बना चुकी है, आगामी विधानसभा चुनाव में मप्रा को अपना लक्ष्य बनाया, पार्टी प्रमुख केजरीवाल की यह इच्छा है कि भाजपा और कांग्रेस से लोग अब त्रस्त हो चुके हैं, मप्र में पिछले तीन पंचवर्षीय चुनावों में लगातार भाजपा की सरकार ने कोहराम मचा के रखा है, मप्र का अब हर आम आदमी इनको उखाड़ फेंकना चाहता है,इस समय आप आदमी पार्टी एक बेहतर विकल्प के रूप में मप्र के सामने आई है।
पार्टी के जिलाध्यक्ष जोशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बुद्धिजीवी और पढ़े लिखे लोगों की पार्टी है, लोगों का हित किसमें है, लोगों का विकास कैसे किया जाए, इसमें विचार करना अच्छी तरह जानती है, इसमें कांग्रेस और बीजेपी की तरह अनपढ़ विधायक और सांसद नहीं है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने ना केवल विधायक बनाएगी बल्कि मप्र में अपनी सरकार भी स्थापित करेगी, क्योंकि लोगों का विश्वास हमारे साथ है।
कार्यक्रम में लगभग पांच सैकड़ा से अधिक सदस्यों ने एक साथ मंच पर खड़े होकर आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली और आम आदमी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ रहने, देश और समाज का विकास करने की शपथ भी ली। इस अवसर पर जिला सचिव भानुप्रताप, डॉ. ब्रजमोहन शर्मा, रमेश पाराशर, जिला उपाध्यक्ष शत्रुघ्न शर्मा, शिवम थापक, कल्लू पुरोहित, कंबोज सिंह, आकाश सिंह, ओबीसी जिला उपाध्यक्ष नरोत्तम सिंह नरवरिया एवं सुमित्रा सिंह नरवरिया, रामसुंदर सिंह लोधी, रामस्वरूप सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, जनक सिंह, अनिल शर्मा, संजीव सिंह भदौरिया, राहुल सिंह भदौरिया, शिवम सिंह भदौरिया, रणजीत सिंह भदौरिया सहित लगभग एक हजार आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।