दबोह पुलिस ने हत्या के आरोपियों को किया गिरफ्तार

भिण्ड, 26 अप्रैल। दबोह थाना पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक भिण्ड शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिले में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसडीओपी लहार अवनीश कुमार बंसल के मार्गदर्शन में थाना दबोह के अपराध क्र.76/23 धारा 302, 294, 34 भादंवि में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाठी आदि जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार दबोह थाना अंतर्गत ग्राम कुंवरपुरा में एक मामा ने अपने लडक़ों के साथ मिलकर अपने भांजे की लाठियों से मार-मार कर घायल कर दिया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। दबोह पुलिस ने उक्त आरोपीगणों को न्यायालय लहार, जुडिशल रिमांड पर प्रस्तुत किया गया है। जहां से आरोपीगणों को उपजेल लहार निरुद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी दबोह निरीक्षक संजीव तिवारी, सहायक उपनिरीक्षक महेन्द्र उचाडिय़ा, ओंकार सिंह तोमर, राजकिशोर तिवारी, प्रधान आरक्षक कमलेश कुमार, आकाश केन, आरक्षक नरेन्द्र शाक्य, आनंद कुशवाहा, अभिषेक यादव एवं आरक्षक चालक विकास की सराहनीय भूमिका रही।