भिण्ड, 26 अप्रैल। गोहद थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम खेरिया महानंद में घर के बाहर से मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों की रिपोर्ट पर धारा 336, 323, 294, 506, 34 आईपीसी के तहत क्रॉस मामला कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी राजेन्द्र पुत्र दुर्गाप्रसाद बघेल निवासी ग्राम खेरिया महानंद ने पुलिस को बताया कि गांव के ही निवासी जहान सिंह, धर्मेन्द्र, दिलीप, तहसील एवं लालू ने घर के बाहर मिट्टी हटाने के विवाद को लेकर फरियादी की मारपीट की और गालियां दी एवं पत्थर फेंककर मारे तथा जान से मारने की धमकी दी। वहीं दूसरे पक्ष के अतिराम पुत्र गणपति बघेल ने पुलिस को बताया कि राजेन्द्र, विनोद, प्रमोद, अनुज बघेल निवासी खेरिया महानंद के साथ आरोपियों ने मारपीट की गालियां दी एवं पत्थर फेंके एवं जान से मारने की धमकी दी।