मालनपुर नगर परिषद प्रांगण में माकपा का धरना जारी

अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रारंभ, सीएमओ का नहीं माना आश्वासन

भिण्ड, 25 अप्रैल। नगर परिषद मालनपुर की नाकामयाबी के खिलाफ माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का डेरा डालो, घेरा डालो धरना नगर परिषद में सोमवार से अनिश्चित कालीन समय जब तक 16 सूत्रीय मांगे स्थानीय जनता की पूरी नहीं होंगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
मालनपुर नगर परिषद प्रांगण में माकर््सवादी कम्युनिस्ट पार्टी क्षेत्रीय कमेटी सचिव वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने धरने पर कहा कि जब तक हमारे क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का हल नहीं होगा तब तक यह धरना पार्टी के तत्वावधान में चलेगा। हमारे जिला व प्रांतीय नेता भी आएंगे। वरिष्ठ मजदूर नेता, सीटू जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार शर्मा व हरगोविन्द जाटव ने धरना प्रदर्शन करते हुए कहा कि मालनपुर नगर परिषद में सीएमओ दो-तीन माह से मेहगांव बैठते हैं, इस वजह से जरूरतमंदों के कार्य नामांतरण, लाड़ली बहना योजना के लिए ई-केवाईसी, आम जनता के कार्य लंबित पड़े हुए हैं। मालनपुर में शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र जहां एक डॉक्टर के सहारे 11 माह से चल रहा है, रात्रि में कोई डॉक्टर नहीं रहता। यहां एक महिला चिकित्सक की अत्यंत आवश्यकता है, जिससे प्रसूता महिलाएं जो पास के जिला मुरैना के अंतिम छोर पर रह रहे ग्रामीणों प्रसूता महिलाएं रात्रि में आती हैं उन्हें सीधा ग्वालियर जाना पड़ता है, मालनपुर में अस्पताल 24 घण्टे एक चिकित्सक रहना चाहिए। सीएसआर के तहत डॉ. सोप से हरिरामपुरा के रहवासियों को पेयजल व्यवस्था कराई जाए, क्षेत्र के उद्योगों में जिन किसानों की जमीन गई है, उन परिवार को उद्योग इकाई में रोजगार दिया जाए। चौक पड़े नालों की सफाई कराई जानी चाहिए। हमारी पार्टी ने कई बार इस मांग को उठाया है, परंतु स्थानीय समस्याओं का हल आज तक नहीं हुआ। जबकि मप्र में काबिल भाजपा सरकार ने भी क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं से मुंह मोड़ लिया है, जब तक हमारी मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा आंदोलन अनिश्चितकाल तक चलेगा।
नगर परिषद प्रांगण में निरंतर 15-20 पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं महिलाओं के साथ इस भयंकर गर्मी में बैठे हैं। तो वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मी नारायण शर्मा एवं नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार उनकी समस्याएं सुन उनके पीने के लिए ठण्डे पानी की व्यवस्था की। अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं नगर परिषद सीएमओ मनोज शर्मा ने आधा घण्टे बैठकर माकपा नेताओं से बात की और आश्वासन दिया कि हमारे लायक जो भी काम होगा, उसे हम हल करने के लिए तैयार हैं, वैसे राज्य शासन के लिए आपका मांग पत्र भेजेंगे, जैसा आदेश होगा नियमित रूप से समस्याएं हल की जाएंगी। इस पर भी सोमवार से डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन धरना समाप्त नहीं हुआ।
धरने पर बैठने वालों में राजेन्द्र सिंह कुशवाह, डीके शर्मा, हरगोविन्द जाटव, रामाबाई कुशवाह, अलका बाई, अनीता गोस्वामी, रघुवीर जाटव, रामगोपाल बाल्मीक, श्रीलाल माहौर, हीरालाल, लायकराम कुशवाह, नारायण शर्मा, भारती देवी, विमला कुशवाहा, गब्बर सिंह कुशवाहा, पार्वती देवी, मुन्नीदेवी, वीरेन्द्र सिंह कुशवाह, सतीश शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुशवाह, सीमा तोमर, समीना खान, सुनील सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।