छात्र एवं छात्राओं को किया सम्मानित
मिहोना, 24 अप्रैल। नगर में संचालित शिक्षण संस्थान शिवाजी शिक्षा निकेतन एवं केएन पब्लिक स्कूल की अभिभावक संगोष्ठी सामूहिक रूप से संपन्न हुई। जिसमें उत्कृष्ट छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र गोल्ड मेडल एवं शील्ड भेंट कर उन्हें मंचासीन अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संतोष बौहरे दादा तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार हरीबाबू निराला मिहोना एवं शा. बालक उमावि मिहोना के प्राचार्य अरविन्द मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नप अध्यक्ष ठकुरी प्रसाद कुशवाह ने की। मंचासीन अतिथियों में संस्थाओं के प्रबंधक अशोक सिंह यादव एवं दिनेश गुप्ता उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य उपेन्द्र मिश्रा एवं नरेन्द्र सिंह सेंगर ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया। छात्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का सम्मान तथा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन रमाकांत शर्मा उर्फ रामू सर तथा अतिथि महानुभावों का आभार प्रदर्शन दिनेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर राकेश शर्मा कक्का, दीपक बसेडिय़ा, वैदेही शरण शर्मा, दीपक कुशवाह, मानसिंह गोपालपुरा, निक्कू सिंह राजावत एवं मोंटी गुप्ता उपस्थित रहे। अंत में अभिभावक संगोष्ठी संपन्न हुई।