भिण्ड, 24 अप्रैल। थाना प्रभारी मेहगांव निरीक्षक रविन्द्र शर्मा ने पुलिस बल के साथ रविवार की रात्रि में ग्राम देवरा, गितोर में पैदल मार्च किया। जगह-जगह लोगो से मुलाकात कर ग्राम में होने वाली अपराधिक गतिविधियां की जानकारी ली, लोगों को अपराध से दूर रहने की हिदायत दी।
थाना प्रभारी को ग्राम देवरा से बार बार आपसी झगड़े की शिकायतें मिल रही थी। थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर आरोपियों को तलाशा और उनके परिजनों को अपराध से दूर रहने की समझाइश दी। इसके अलावा मेहगांव कस्बे में अस्पताल परिसर, अनाज मण्डी परिसर, भिण्ड-गोरामी तिराहे पर आकस्मिक चेकिंग की, अनावश्यक रूप से संदिग्ध हालात में बैठे लोगों को समझाइश दी। हाट बाजार, मुख्य बाजार में भी किया पैदल मार्च किया। इस मार्च में सउनि अशोक तिवारी, अजय गौतम, राजेन्द्र सिंह गुर्जर, आरक्षक पदम, प्रदीप, अवनीश, दिनेश, अवधेश, हेमंत, मुनेश, रामकुमार भी मौजूद रहे।